Gujarat Election 2017: PM Modi ने इस्तेमाल किए ये 3 'Trump card' | वनइंडिया हिंदी

2017-12-18 767

Vote counting is underway for the results of the high voltage Gujarat election which has become a prestige battle between the six-term incumbent BJP and the Congress which hasn't seen power in the state for 22 years. According to trends, BJP can win in the Gujarat elections. The party has put full emphasis on victory.PM Modi and BJP President Amit Shah also worked hard. Let us tell you that in this election, PM Modi played the winner of his 'trump cards'. Watch this video know about these trump card.

रुझानों के मुताबिक गुजरात चुनाव में बीजेपी जीत सकती है. जीत के लिए वैसे तो पार्टी ने पूरा जोर लगाया है| केंद्रीय मंत्रियों के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गुजरात में प्रचार किया तो वहीं यूपी नगर निगम चुनावों में विजेता मेयरों ने भी बीजेपी के लिए प्रचार किया | इतना ही नहीं पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी जी-जान से मेहनत की | आपको बता दें की इस चुनाव में पीएम मोदी ने अपने 'तुरुप पत्तों' से जीत का दांव खेला | क्या हैं ये पत्ते जाने के लिए देखें ये वीडियो |